ताजा खबर

उपराष्ट्रपति ने नक्सलवाद से निपटने राज्य सरकार के प्रयासों को सराहा
05-Nov-2025 8:59 PM
उपराष्ट्रपति ने नक्सलवाद से निपटने राज्य सरकार के प्रयासों को सराहा

34 संस्थाओं-विशिष्टजनों को राज्य अलंकरण सम्मान 

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 5 नवंबर।
उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने बुधवार को नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के समापन समारोह में 34 संस्थाओं, और विशिष्ट जनों को राज्य अलंकरण सम्मान  प्रदान किया।

उपराष्ट्रपति ने बुनियादी ढांचे, सामाजिक कल्याण और महिला सशक्तिकरण में राज्य की उल्लेखनीय प्रगति की सराहना की। उन्होंने विकास और विश्वास के माध्यम से नक्सलवाद पर अंकुश लगाने में सरकार की सफलता की भी प्रशंसा की।

उन्होंने जनजातीय समुदायों को भारत के वनों और विरासत के संरक्षकों के रूप में भी सलाम किया, और हरित, समावेशी और प्रौद्योगिकी-आधारित विकास पर छत्तीसगढ़ के ध्यान की प्रशंसा की।

उन्होंने सभी से आह्वान किया कि इस महोत्सव को केवल अतीत का उत्सव न बनाया जाए, बल्कि भविष्य के लिए एक संकल्प बनाया जाए — एक विकसित छत्तीसगढ़ के माध्यम से विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लेना चाहिए।

इस अवसर पर  राज्यपाल रमेन डेका,  मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय और स्पीकर डॉ. रमन सिंह तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट