ताजा खबर
'वोट चोरी' के राहुल गांधी के आरोपों पर सीएम सैनी बोले- झूठ बोल रही कांग्रेस
05-Nov-2025 6:59 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य के चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से लगाए गए 'वोट चोरी' आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है.
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ़्रेंस को लेकर मीडिया के सवालों पर सीएम सैनी ने कहा, "राहुल गांधी देश को गुमराह करने का काम कर रहे हैं...कांग्रेस ने देश को लगातार पीछे धकेलने का काम किया है."
"जिस तरह से कांग्रेस मुद्दा-विहीन हो गई है, वे झूठ बोलकर देश को गुमराह कर रहे हैं."
राहुल गांधी के आरोप
राहुल गांधी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में दावा किया कि पिछले साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख फ़र्ज़ी मतों के ज़रिए 'वोट चोरी' किया गया.
उन्होंने एक प्रेजेंटेशन के दौरान एक महिला की तस्वीर दिखाई और आरोप लगाया कि उसने हरियाणा के 10 बूथों पर 22 बार वोट डाला. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


