ताजा खबर
छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 5 नवंबर । संत बाबा नामदेव साहिब का 56 वां वर्सी महोत्सव संत बाबा नामदेव धाम तेलीबांधा में धूमधाम से महंत स्वामी मनोहरलाल उदासी एवं मुरलीधर उदासी के सानिध्य में मनाया जायेगा । पूज्य सिंधी पंचायत रविग्राम के महासचिव अमर परचानी ने बताया कि वर्सी महोत्सव को धूमधाम से मनाने समिति का गठन किया गया । इसमें प्रमुख रूप से आनंद कुकरेजा,मुखी बसंत कुकरेजा,मोहनलाल तेजवानी,रमेश पारवानी,अमर परचानी,मनोहरलाल आहूजा, दुनीचंद टोपवानी,दीपक उदासी,हितेश उदासी,गुरमुख सुंदरानी, मोहन नेभानी, कौडामल संतवानी, प्रेमचंद छाबऱा,गोवर्धनदास खेमानी,सागर दुल्हानी,आदि रहेंगे ।
लंगर व्यवस्था संस्था एक पहल और तथा पूज्य सिंधी पंचायत रविग्राम महिला विंग तथा युवा विंग संभालेगा । 6 नवंबर को सुबह 11 बजे परम पावन ग्रंथ श्री श्रीचंद सिध्दांत सागर का पाठ आरंभ होगा । 6 नवंबर एवं 7 नवंबर को शाम को 7 से 8.30 बजे तक संत बाबा नामदेव धाम गली नं. 5 तेलीबांधा में संत्संग एवं भजन कीर्तन की वर्षा इंदौर के मशहूर कथावाचक स्वामी माधवदास उदासी तथा भोपाल के ठकुर द्दारकादास की होगी । 8 नवंबर को प्रातः 11 बजे श्रीचंद सिध्दांत सागर ग्रंथ के पाठ साहब का भोग समापन पूज्य सिंधी धर्मशाला गली नं.5 होगा । तत्पश्चात लंगर प्रसाद भंडारा होगा ।


