ताजा खबर

'सूर्य किरण' देखने हजारों उमड़े
05-Nov-2025 4:17 PM
'सूर्य किरण' देखने हजारों उमड़े

उप राष्ट्रपति, राज्यपाल और सीएम भी रहे  मौजूद 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 नवम्बर। ‘सूर्यकिरण’ कार्यक्रम अपनी भव्यता और ऐतिहासिक सफलता के साथ  एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ गया।
एयर शो देखने के लिए उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, राज्यपाल रामेन डेका, और सीएम विष्णु देव साय मौजूद थे।देश की सैन्य शक्ति, अनुशासन और जनसहभागिता के इस अद्भुत संगम को देखने हजारों नागरिक उमड़े।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी आयोजकों, सैनिक बलों और नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया। 
उन्होंने रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह को कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
जिनके मार्गदर्शन और सहयोग इस आयोजन की सफलता का प्रमुख आधार रहा। सांसद अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने स्वयं रक्षा मंत्री को आमंत्रण पत्र लिखकर इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए अनुरोध किया था, जिसे रक्षा मंत्री ने अपनी स्वीकृति प्रदान की थी। 

 

सांसद अग्रवाल ने उपराष्ट्रपति का भी हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया जिन्होंने ‘सूर्यकिरण’ रजत जयंती समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर इस आयोजन की गरिमा को कई गुना बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन ने देशभक्ति, संगठन और नवयुवाओं की राष्ट्रसेवा भावना को नई दिशा दी है।

सांसद ने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले वर्षों में भी इसी उत्साह से ‘सूर्यकिरण’ कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की पहचान और भारत की एकता का प्रतीक बना रहेगा।


अन्य पोस्ट