ताजा खबर

एयर शो जाने वाले 5 किमी लंबे जाम में फंसे
05-Nov-2025 11:11 AM
एयर शो जाने वाले 5 किमी लंबे जाम में फंसे

रायपुर, 5 नवंबर। भारतीय वायुसेना के सूर्य किरण एयर शो देखने हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी है। नया रायपुर के छोटे बड़े सभी रास्ते जाम हो गए हैं। हजारों कार जीप एसयूवी बाइक सवार इस जाम में फंसे हुए हैं। तेलीबांधा के मेग्नेटो माल से सेंध जलाशय तक 5 किमी से अधिक का जाम लगा हुआ है।जो लोग 10 बजे माल के पास पहुंचे वे लोग शो खत्म होने तक भी सेंध जलाशय तक नहीं पहुंच पाए। कार्तिक पूर्णिमा की छुट्टी की वजह से लोग बड़ी संख्या में वो देखने निकले थे। उस पर उपराष्ट्रपति, राज्यपाल, सीएम जैसे वीवीआईपी के काफिले के लिए ट्रैफिक व्यवस्था की वजह से भी आम लोगों के वाहनों को जहां तहां रोका गया था।


अन्य पोस्ट