ताजा खबर

फरीदाबाद में 17 साल की लड़की पर चलाई गोलियां, आरोपी फरार
04-Nov-2025 9:56 PM
फरीदाबाद में 17 साल की लड़की पर चलाई गोलियां, आरोपी फरार

फरीदाबाद की श्याम कॉलोनी में सोमवार (3 नवंबर) शाम लगभग 5 बजे 17 वर्षीय किशोरी पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. यह घटना बल्लभगढ़ सिटी थाना क्षेत्र में हुई. कोचिंग से लौटते समय लड़की पर हमला किया गया. पुलिस के अनुसार, एक गोली उसके कंधे में लगी और दूसरी गोली पेट को छूती हुई गई. लड़की को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस का कहना है कि हमलावर मौके से फरार हो गया, लेकिन घटनास्थल से हथियार बरामद कर लिया गया है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लड़की हमलावर को जानती थी और वह उसी कोचिंग सेंटर में जाता था.

फरीदाबाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस और क्राइम ब्रांच मिलकर उसे पकड़ने में जुटी हैं.  (dw.com/hi)


अन्य पोस्ट