ताजा खबर
रायपुर, 4 नवंबर। नवा रायपुर से स्टंटबाजी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक तेज रफ्तार कार की खिड़की से बाहर निकलकर जानलेवा हरकतें करता नजर आ रहा है। वीडियो के उपर ऋषि सोनी 3542 लिखा है।
यह वीडियो रात के समय का बताया जा रहा है। वीडियो में युवक कार की खिड़की से आधा शरीर बाहर निकाल दरवाजे पर बैठ कर पंजाबी गाने की धुन पर मटकते देखा जा सकता है। वीडियो बनाते समय वह न तो सीट बेल्ट लगाए है और न ही किसी तरह की सुरक्षा का ध्यान रख रहा है। राज्योत्सव इन दिनों में नवा रायपुर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और सुरक्षा व्यवस्था के दावे किए जा रहे थे, लेकिन इस वायरल वीडियो ने इन दावों की पोल खोल दी है। वीडियो सामने आने के बाद यह सवाल उठ रहा है कि आखिर इतनी सख्त निगरानी के बावजूद नवा रायपुर की सड़कों पर ऐसी लापरवाही और स्टंटबाजी कैसे हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नवा रायपुर की चौड़ी और खाली सड़कों पर अक्सर रात के समय बाइक और कार सवार युवा स्टंटबाजी करते हैं। पुलिस कई बार कार्रवाई की बात करती है, लेकिन कुछ दिनों बाद ही यह सिलसिला दोबारा शुरू हो जाता है। अब राज्योत्सव जैसे बड़े आयोजन के दौरान भी ऐसी घटनाओं का होना सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।


