ताजा खबर

बिलासपुर ट्रेन हादसे में अब 6 मौतों की पुष्टि, रेलवे ने जारी किया नया बुलेटिन
04-Nov-2025 8:31 PM
बिलासपुर ट्रेन हादसे में अब 6 मौतों की पुष्टि, रेलवे ने जारी किया नया बुलेटिन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 4 नवंबर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बिलासपुर स्टेशन के पास हुए रेल हादसे को लेकर तीसरा आधिकारिक बुलेटिन जारी किया है। रेलवे ने बताया कि इस दुर्घटना में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 5 यात्री घायल हैं। घायलों का इलाज नजदीकी अस्पतालों में जारी है। हालांकि हताहतों का नाम रेलवे ने अभी नहीं बताया है।

रेलवे के अनुसार, मालगाड़ी और मेमू लोकल ट्रेन के डिरेलमेंट से यह बड़ी दुर्घटना घटी। रेलवे अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए। घटनास्थल पर राहत दल लगातार मलबा हटाने और फंसे यात्रियों को निकालने में जुटा है।

रेलवे प्रशासन ने मृतकों और घायलों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है। मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ₹5 लाख तथा सामान्य रूप से घायल यात्रियों को ₹1 लाख दिया जाएगा। रेल प्रशासन ने कहा है कि सभी प्रभावितों को हरसंभव सहायता और सहयोग प्रदान किया जाएगा।

रेलवे ने कहा कि इस हादसे की विस्तृत जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) द्वारा की जाएगी। जांच में तकनीकी और मानवीय दोनों कारणों का पता लगाया जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।

यात्रियों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए रेलवे ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं । बिलासपुर: 7777857335, 7869953330, चांपा: 8085956528, रायगढ़: 9752485600, पेंड्रा रोड: 8294730162, कोरबा: 7869953330 तथा उसलापुर: 7777857338। रेलवे ने कहा है कि परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर अपने परिजनों की स्थिति की जानकारी ले सकते हैं।

रेल प्रशासन ने कहा है कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है और घायलों को समुचित चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित की जा रही है। अधिकारी लगातार घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट