ताजा खबर

आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले दो युवक जेल भेजे गए, 20 दिन से फरार थे
04-Nov-2025 8:25 PM
आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले दो युवक जेल भेजे गए, 20 दिन से फरार थे

रायपुर, 4 नवंबर। आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण के मामले में फरार 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
पिछले माह 16 तारीख को शाम 16:50 बजे मृतक राहुल विश्वकर्मा ने स्वयं के घर पर फांसी लगा ली थी।इस ,रिपोर्ट पर थाना उरला पुलिस में जांच उपरांत आरोपियों के विरुद्ध धारा 108,3(5) bns के तहत अपराध दर्ज कर फरार आरोपियों को तलाश रही थी।
 
तलाशी के दौरान ताजुददीन खान, तथा छोटे उर्फ शैफुदीन अंसारी ट्यूलीप अरिना होटल तेलीबांधा रायपुर में रहने की सूचना पर   दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। 
 
नाम आरोपी
 
1. मोह तीजुद्दीन  24  इन्द्रा नगर शुक्रवारी बाजार बीरगांव 
2. मोह. सफिउददीन अंसारी उर्फ एम डी छोटे  27 इन्द्रा नगर शुक्रवारी बाजार बीरगांव ।

अन्य पोस्ट