ताजा खबर
स्पा सेंटर डकैती, एक और फरार आरोपी गिरफ्तार
04-Nov-2025 8:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 4 नवंबर। न्यू राजेन्द्र नगर के कल्चर स्पा सेंटर में डकैती मामले में एक और फरार आरोपी प्रथम अग्रवाल 32 अश्वनी नगर गिरफ्तार कर जेल
भेजा गया। वह सिमगा में फरारी काट रहा था। अपने दो दर्जन साथियों के साथ 26 अक्टूबर को शाम 8 बजे
गोविंद सारंग परिसर के पास, कल्चरल वेलनेस स्पा सेंटर में डकैती डाली संचालक से 1.20 लाख रुपए लूटे थे।
पूर्व मे धनराज चौधरी ऊर्फ हनी गुरविंदर सिंह (3) नवजोत सिंह भामरा को मामले मे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
प्रकरण के अन्य फरार आरोपियो की तलाश के दौरान आज "प्रथम अग्रवाल" को सिंमगा से गिरफ्तार कर उससे घटना में इस्तेमाल बाइक व मोबाईल की जप्ती कर जेल भेजा किया गया। अन्य फरार आरोपियो पहचान हो चुकी है। उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


