ताजा खबर

राय, छग डाक परिमंडल के प्रभारी सीपीएमजी होंगे
04-Nov-2025 8:23 PM
राय, छग डाक परिमंडल के प्रभारी सीपीएमजी होंगे

रायपुर, 4 नवंबर। विधान चंद्र राय, छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल के प्रभारी मुख्य पोस्टमास्टर जनरल (सीपीएमजी) होंगे। वे अगले सप्ताह यहां आकर औपचारिक प्रभार लेंगे। श्री राय वर्ष 23 में यहां सीपीएमजी रहे चुके हैं। यहीं से रांची परिमंडल पदस्थ किए गए थे। वे, सुवेंदु स्वाईं का स्थान लेंगे।जो पिछले सप्ताह पदोन्नत होकर डाक बोर्ड में सदस्य बनाए गए हैं। इस तरह से करीब ढाई वर्ष बाद छत्तीसगढ़ परिमंडल एक बार भी प्रभाववाद में संचालित होगा। 

इसी तरह से जे एंड के परिमंडल भी हरियाणा सीपीएमजी के प्रभार में दिया गया है। न‌ई नियुक्ति बाद में की जाएगी।


अन्य पोस्ट