ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 4 नवंबर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम हुए एक दर्दनाक रेल हादसे में अब तक 5 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 11 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर (68733) और एक मालगाड़ी के बीच गतौरा स्टेशन के पास लाल खदान क्षेत्र में हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसका हिस्सा मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया।
शाम करीब 4 बजे अपलाइन पर आमने-सामने हुई टक्कर के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के गांवों तक सुनाई दी। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।
रेलवे और प्रशासन की संयुक्त टीम ने गैस कटर से बोगी काटकर यात्रियों को बाहर निकालने का काम शुरू किया है। बताया जा रहा है कि कुछ महिलाएं और बच्चे बोगी के अंदर फंसे हुए थे। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
घायलों को रेलवे अस्पताल और बिलासपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे ने राहत राशि की घोषणा की है। मृतकों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 5 लाख, तथा सामान्य रूप से घायलों को 1 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।
रेल प्रशासन ने बताया कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। सभी वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
रेलवे ने यात्रियों और परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं , जो इस प्रकार हैं-
बिलासपुर: 7777857335, 7869953330
चांपा: 8085956528
रायगढ़: 9752485600
पेंड्रा रोड: 8294730162
कोरबा: 7869953330
उसलापुर: 7777857338
इन नंबरों पर संपर्क कर यात्री और उनके परिजन आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने हादसे की जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त से कराने का निर्णय लिया है। जांच में यह स्पष्ट किया जाएगा कि आमने-सामने की टक्कर कैसे हुई।
फिलहाल रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप है। कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट किया गया है। रेलवे ने घटनास्थल पर सभी संसाधन और मेडिकल यूनिट भेज दिए हैं।


