ताजा खबर

अवर सचिवों के विभाग बदले, दो पदोन्नत भी
04-Nov-2025 7:16 PM
 अवर सचिवों के विभाग बदले, दो पदोन्नत भी

रायपुर, 4 नवंबर। साप्रवि ने मंत्रालय संवर्ग के दो अवर सचिवों के विभाग बदले हैं। जारी आदेशानुसार  केपी नेताम ग्रामोद्योग से ओबीसी एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, कैलाश कुमार नेताम को जनशिकायत से जीएडी कक्ष 1 स्थानांतरित किया गया है।

इसी तरह से दो पदोन्नति भी दी गई है। श्रीमती अंजू शर्मा को  अनुभाग अधिकारी और ग्रेड -1 लिपिक   दुर्गेश नारायण सोनवानी को सहायक अनुभाग अधिकारी पदोन्नत किया गया है।


अन्य पोस्ट