ताजा खबर

देखें VIDEO : बिलासपुर ट्रेन हादसा, सीएम ने दुख जताया
04-Nov-2025 6:49 PM
देखें VIDEO : बिलासपुर ट्रेन हादसा, सीएम ने दुख जताया

 कलेक्टर से वीडियो कॉल पर की बात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 नवंबर।
बिलासपुर के निकट ट्रेन दुर्घटना पर सीएम विष्णुदेव साय ने दुख जाहिर किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि बिलासपुर कलेक्टर से जानकारी लेकर उन्हें हरसंभव सहायता और राहत कार्य से संबंधित निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ है। सीएम ने वीडियो कॉल पर कलेक्टर से चर्चा की है।
श्री साय ने कहा कि रेलवे और प्रशासन की टीमें तुरंत राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है। घायलों के उपचार के लिए सभी आवश्यक संसाधन और चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की जा रही है। राज्य सरकार पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ स्थिति पर नजर रख रही है। उल्लेखनीय है इस घटना में 6 लोगों की मृत्यु हुई है, और 15 लोग घायल हुए हैं। 


अन्य पोस्ट