ताजा खबर
एक ही ट्रैक पर दोनों ट्रेनें टकराई
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 4 नवंबर। बिलासपुर के लाल खदान इलाके में मंगलवार की शाम एक ट्रेन हादसा हुआ। इसमें एक ही लाइन पर दो ट्रेनें आपस में टकरा गई। इनमें एक मालगाड़ी, और दूसरी 68733 गेवरा बिलासपुर पैसेंजर है। पैसेंजर ट्रेन का महिला डिब्बा, मालगाड़ी के उपर जा चढ़ा । जो गेवरा से निकलकर बिलासपुर होते हुए रायपुर आ रही थी। और मालगाड़ी रायगढ़ से बिलासपुर। इस घटना में पैसेंजर टे्रन का इंजन, और कुछ डिब्बे मालगाड़ी के ऊपर जा चढ़े। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने इस घटना में 4 यात्रियों के शव मिलने की पुष्टि की है । मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।और दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हैं। रेलवे का बचाव दल मौके पर पहुंचकर अपनी कार्रवाई कर रहा है।
यह मामला जांच का है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों ट्रेने एक ही अप लाइन पर कैसे आई। रेल सूत्रों के मुताबिक यह सिग्नल ओवरशुट का मामला हो सकता है। जहां पहले से ही मालगाड़ी खड़ी होने या रनिंग की स्थिति में हो ऐसे में एक और ट्रेन को सिग्नल कैसे दिया गया यह भी जांच का विषय है। जोन मुख्यालय के स्टेशन के पास यह हादसा कई सवाल खड़े कर रहा है। फिलहाल रायपुर बिलासपुर के बीच रेल यातायात ठप्प है। तकनीकी अमला दुर्घटनाग्रस्त ट्रेनों को अलग करते हुए यातायात बहाल करने में जुटा है। सूत्रों ने बताया कि देर रात तक यातायात बहाल किया जा सकता है।कई लोग अभी बोगियों में फस हुए है। हादसे के बाद लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ गई है।


