ताजा खबर

मानवीय संवेदना के साथ बस्तर के आकांक्षी क्षेत्रों में विकास कार्य करें - डेका
04-Nov-2025 3:07 PM
मानवीय संवेदना के साथ बस्तर के आकांक्षी क्षेत्रों में विकास कार्य करें -  डेका

राज्यपाल ने  अफसरों से दिसंबर तक मांगा रिपोर्ट 

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

रायपुर, 4 नवंबर । राज्यपाल  रमेन डेका ने आज राजभवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बस्तर संभाग के आकांक्षी विकासखण्डों में चल रहे कार्याे की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को मानवीय संवेदना के साथ आकांक्षी क्षेत्र में तेजी से समन्वित विकास के लिए निर्देशित किया है।अधिकारियों को दिसंबर तक कार्य में प्रगति लाकर एक्शन टेकन रिपोर्ट देने कहा गया है।
बैठक में राज्यपाल के सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना, आकांक्षी जिलों के कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत एवं विभिन्न विभागों के जिला एवं विकासखंड अधिकारी उपस्थित थे।

राज्यपाल ने बस्तर जिले के तोकापाल, बीजापुर जिले के उसूर, दंतेवाड़ा जिले के कुवाकोंडा, कोण्डागांव जिले के माकड़ी, नारायपुर जिले के ओरछा, सुकमा जिले के कोंटा और कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा एवं दुर्गकोंदल आकांक्षी विकासखण्डों में किए जा रहे समन्वित विकास कार्याे एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की। राज्यपाल ने इन क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने और इसके लिए जनजागरूकता की दिशा में प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। राज्यपाल ने रेडक्रॉस सोसायटी में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने बच्चों के सुपोषण,  स्कूलों में बच्चों के आंख एवं कान की नियमित जांच करने पर जोर दिया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत दूरस्थ क्षेत्रों में तेजी से आवास के निर्माण के लिए सामाग्री का भंडारण समन्वय के साथ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है।


अन्य पोस्ट