ताजा खबर

मात पिता बेटे को तलाशते रहे, पुलिस ने लावारिस मानकर दफना दिया...!
04-Nov-2025 3:04 PM
मात पिता बेटे को तलाशते रहे, पुलिस ने लावारिस मानकर दफना दिया...!

 यह स्वयं पुलिस ने बताया, अब लाश निकाल कर जांच करेगी, परिजनों को हत्या की आशंका 

छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 4 नवंबर।
राजधानी पुलिस पर दो लाख रुपए की चोरी का दाग़ लगने के बाद अब उसकी लापरवाही सामने आई है। मिली जानकारी अनुसार पांच महीने पहले 1 जून को गायब हुए इलेक्ट्रिकल इंजीनियर मृणाल राय चौधरी को लावारिस मानकर दफनाया दिया था। मृणाल की 2 जून को ही टाटीबंध इलाके के एक नाले में लाश  मिली थी। मृतक की बाइक,मोबाइल और पर्स गायब  है । लाश दफनाने के छठवें महीने यानी 2 नवंबर को पुलिस ने परिवार को  जानकारी दी कि मौत के बाद लावारिस समझकर दफना दिया गया है।

इस दौरान पूरे 6 महीने तक बुजुर्ग मां बाप राजधानी समेत प्रदेश के कई थानों के चक्कर काटते रहे। उन्होंने 2 जून को सिविल लाइन थाना में गुम इंसान रिपोर्ट  दर्ज कराई थी। और उसके बाद से लगातार बेटे की गुमशुदगी और तलाशी को लेकर मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और सभी बड़े से बड़े पुलिस अफसर, मानवाधिकार आयोग और भी कई जगह मुलाकात पत्र भी लिखा। उन्हीं पत्र, गुहार  के बाद अब पुलिस ने लावारिस मानकर दफनाने की सूचना भेज दी।

परिवार ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए न्याय की लगाई गुहार लगाई है। पुलिस ने शव निकालकर परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू की।

परिजनों की रिपोर्ट अपने आवेदन में मृणाल के परिजनों ने बताया था कि उनका पुत्र 43 वर्ष 1/06/2025 को अपने मोटर सायकल  CG04LU9389 कहीं गया हुआ था, लेकिन आज तक वापस नहीं आया। परिजनों ने इसकी सूचना थाना सिविल लाईन में 2/06/2025 को दी थी। पुलिस थाना सिविल लाईन के द्वारा रिपोर्ट/सूचना मुम कमांक 45/25 दर्ज किया गया था।

परिजनों ने थाने में दी शिकायत में बताया कि 1/06/2025 को एक कोई भीम निषाद व्यक्ति के द्वारा नंबर 8982354986 से कॉल कर 2 से 3 बजे के आसपास सूचना दिया कि उनका लडका टाटीबंध में है और उसके बाद मोबाइल काट दिया था, फिर 2/06/2025 को फिर से 7 बजे के आस पास सुबह उसी नंबर से कॉल आया कि आंटी मेरा लड़का मेरे से गाड़ी की चाबी लेकर चला गया है, उसके बाद से उस लडके का फोन नहीं आया।
इधर, रायपुर पुलिस द्वारा 2 नंवबर को मृणाल के परिजनों को सूचना दी कि उन्होंने लावारिस लाश समझकर शव को दफना दिया गया था। परिजनों ने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। साथ ही मामले में जांच कर आरोपियों और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस  शव को परिजनों की मौजूदगी में निकालकर डीएनए टेस्ट ,पीएम भी करा रही है।


अन्य पोस्ट