ताजा खबर

कवर्धा में राज्योत्सव में भाजपा कार्यकर्ता ने की गाली-गलौज, जवाब में टीआई ने थप्पड़ जड़ा
04-Nov-2025 12:13 PM
कवर्धा में राज्योत्सव में भाजपा कार्यकर्ता ने की गाली-गलौज, जवाब में टीआई ने थप्पड़ जड़ा

देर रात कार्यक्रम स्थल में पुलिस और भाजपा नेताओं के बीच होता रहा विवाद

'छत्तीसगढ़'  संवाददाता
राजनांदगांव, 4 नवंबर।
कवर्धा में राज्योत्सव के दौरान पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब एक कार्यकर्ता दर्शक दीर्घा में सामने खड़े होकर तस्वीरें खींच रहा था। उस दौरान दर्शकों ने आपत्ति की। पुलिस ने जब कार्यकर्ता को समझाईश दी तो मामला गाली-गलौज तक पहुंच गया।
सार्वजनिक रूप से टीआई के साथ कार्यकर्ता अभद्र व्यवहार करता रहा। इस बीच टीआई ने भी कार्यकर्ता के गाल में एक थप्पड़ रसीद कर दिया। इस बात को लेकर वहां हंगामा खड़ा हो गया।

भाजपा कार्यकर्ता के साथ हुए कथित मारपीट के मामले में पार्टी के सीनियर नेता भी उतर गए। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। एएसपी पुष्पेन्द्र बघेल ने 'छत्तीसगढ' से कहा कि घटना की जांच चल रही है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

मिली जानकारी के मुताबिक कवर्धा के पीजी कॉलेज में राज्योत्सव के दूसरे दिन कल देर रात को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान भाजपा का एक कार्यकर्ता दर्शकदीर्घा में खड़े होकर कलाकारों की तस्वीर ले रहा था। इस दौरान पीछे में खड़े दर्शकों ने आपत्ति की।

दर्शकों की नाराजगी को देखते हुए पास खड़े कोतवाली थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने कार्यकर्ता को मौके से हटने की सलाह देते अन्य जगह से फोटो खींचने को कहा। इसी बात को लेकर भाजपा कार्यकर्ता आवेश में आ गया और वह टीआई के साथ गाली-गलौज करने लगा। कार्यकर्ता के रवैये के जवाब में टीआई ने उसके गाल में एक थप्पड़ रसीद कर दिया। इसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। कार्यकर्ता के साथ मारपीट को लेकर अन्य भाजपा नेता और पदाधिकारी भी पुलिस से उलझने लगे।

बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस के आला अफसरों ने कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। जांच के पश्चात कार्यकर्ता के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध हो सकता है।


अन्य पोस्ट