ताजा खबर
फोटो/cgkhabar
बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़), 4 नवंबर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य के एक गांव में चार हाथी कुएं में गिर गए, जिसके बाद उन्हें बचाने के लिए अभियान शुरू किया गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) अरुण कुमार पांडे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना आज सुबह हरदी गांव में हुई।
कुछ स्थानीय लोगों ने आज सुबह कुएं के अंदर हाथियों को देखा जिसके बाद उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचित किया।
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ वन अधिकारी बचाव दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया गया।
अधिकारी ने बताया कि हाथियों को निकालने के लिए वहां जेसीबी मशीनें भेजी हैं और कुएं के किनारों को खोदकर एक रैंप बनाया जा रहा है जिससे हाथी सुरक्षित बाहर निकल सकें।
उन्होंने बताया कि वन अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं कि पशुओं को बिना किसी चोट के बचाया जा सके।
अधिकारी ने बताया कि विभाग भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी वन प्रभागों में खुले कुओं को लोहे की ग्रिल से ढकने का काम करेगा। (भाषा)


