ताजा खबर
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के 'घुसपैठ' वाले बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा, ''अगर बिहार में एनडीए की सरकार नहीं होती तो दो-चार करोड़ और घुसपैठिए राज्य में घुस चुके होते. विपक्ष घृणित ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहा है और घुसपैठियों को संरक्षण दे रहा है. इसका नकारात्मक असर राज्यों, देश और आम जनता पर पड़ रहा है. सरकारी योजनाओं के लाभ गरीबों तक नहीं पहुंच पाते.''
उन्होंने कहा, ''चाहे ओवैसी हों, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी या तेजस्वी यादव, ये सब मुस्लिम तुष्टिकरण की गंदी राजनीति के जिम्मेदार हैं."
ओवैसी ने कहा था कि अगर बिहार में घुसपैठ हो रही है तो जिम्मेदार देश के गृह मंत्री हैं या कोई और.
ओवैसी ने तंज किया था कि अमित शाह बार-बार घुसपैठ की बात करते हैं. जबकि केंद्र में उन्हीं की सरकार है और सीमा सुरक्षा बल गृह मंत्रालय के अधीन है. उन्होंने कहा, “अगर घुसपैठ हो रही है, तो जिम्मेदारी आपकी है.” (bbc.com/hindi)


