ताजा खबर

बिहार में महिलाओं को 30 हजार रुपये कब मिलेंगे, तेजस्वी ने बताई तारीख़
04-Nov-2025 11:36 AM
बिहार में महिलाओं को 30 हजार रुपये कब मिलेंगे, तेजस्वी ने बताई तारीख़

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद 14 जनवरी को ‘माई बहिन मान योजना’ के तहत महिलाओं के खाते में सालाना 30 हजार रुपये की राशि डाल दी जाएगी.

उन्होंने कहा, ‘’इस रकम से उन्हें महंगाई से लड़ने में मदद मिलेगी. पांच साल के डेढ़ लाख रुपये होते हैं. 30 हजार रुपये सालाना का मतलब ढाई हजार रुपये हर महीने."

बिहार में 6 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग के लिए 4 नवंबर 2025 की शाम को प्रचार अभियान ख़त्म हो रहा है.

दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर होगी और नतीजे 14 नवंबर को घोषित होंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट