ताजा खबर
एसईसीएल में सतर्कता सप्ताह का समापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 4 नवंबर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) में आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का समापन समारोह 3 नवंबर को एसईसीएल मुख्यालय के ऑडिटोरियम में हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक हरीश दुहन मुख्य अतिथि रहे, जबकि रेलवे बोर्ड के भूतपूर्व सदस्य (रेलवे ऑपरेशन एवं बिजनेस डेवलपमेंट) रविन्द्र गोयल ने मुख्य वक्ता के रूप में विचार व्यक्त किए।
मंच पर निदेशक (तकनीकी-संचालन) एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी. सुनील कुमार, निदेशक (तकनीकी-योजना/परियोजना) रमेश चन्द्र महापात्र और मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा पौधारोपण, दीप प्रज्ज्वलन और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण से हुई। इसके बाद कोल इंडिया कॉर्पोरेट गीत प्रस्तुत किया गया और सभी उपस्थितों ने सतर्कता प्रतिज्ञा ली।
मुख्य अतिथि दुहन ने कहा कि एसईसीएल परिवार के लिए यह गर्व की बात है कि सतर्कता के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों को केंद्रीय सतर्कता आयोग ने सराहा है। उन्होंने कहा, “टीम भावना, ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही ही हमारी सच्ची सफलता की नींव हैं।”
मुख्य वक्ता गोयल ने कहा कि सतर्कता की भावना केवल कार्यस्थल तक सीमित नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में अपनाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य तक पहुँचने से अधिक महत्वपूर्ण है, उसे सही और नैतिक मार्ग से प्राप्त करना।
मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन ने स्वागत उद्बोधन में बताया कि इस वर्ष की थीम सतर्कता हमारी साझा ज़िम्मेदारी सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि जीवनदृष्टि है। उन्होंने कहा कि हर अधिकारी, कर्मचारी और खनिक इस जिम्मेदारी की मजबूत कड़ी हैं। उन्होंने तीन माह तक चले विशेष सतर्कता अभियान की गतिविधियों की जानकारी भी दी।
कार्यक्रम में ‘स्पंदन’ स्मारिका और ‘सिस्टेमिक इमप्रूवमेंट्स’ पर हैंडबुक का विमोचन किया गया। साथ ही सतर्कता अभियान की गतिविधियों पर आधारित गैलरी का भी प्रदर्शन हुआ, जिसमें ‘जटायु डैशबोर्ड’ जैसी ऑनलाइन पहलों की जानकारी दी गई।


