ताजा खबर

जंगल सफारी के दौरान जिप्सी से उतरे सैलानी, गाइड और चालक निलंबित
04-Nov-2025 11:31 AM
जंगल सफारी के दौरान जिप्सी से उतरे सैलानी, गाइड और चालक निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 4 नवंबर। अचानकमार टाइगर रिजर्व (एटीआर) में जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों की लापरवाही भारी पड़ गई। सफारी के दौरान कुछ पर्यटक कोर जोन में जिप्सी से नीचे उतर गए और जंगल में फोटो तथा सेल्फी लेने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही एटीआर प्रबंधन ने जांच की और संबंधित गाइड व वाहन चालक को एक महीने के लिए निलंबित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, पर्यटकों का दल एटीआर के कोर जोन में भ्रमण पर था। इसी दौरान उन्होंने गाइड और चालक की मौजूदगी में वाहन रोका और जंगल क्षेत्र में प्रवेश कर फोटो खिंचवाई। एटीआर प्रबंधन ने पाया कि ऐसा करना न केवल वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए खतरनाक है, बल्कि स्वयं पर्यटकों के जीवन को भी जोखिम में डालता है।
देश के सभी टाइगर रिजर्व में यह स्पष्ट नियम है कि जंगल सफारी के दौरान किसी भी परिस्थिति में पर्यटक वाहन से नीचे नहीं उतर सकते। यह नियम बाघ और अन्य वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए आवश्यक है।

मालूम हो कि एक नवंबर को एटीआर को पर्यटकों के लिए फिर से खोला गया था। प्रबंधन ने सभी गाइडों और चालकों को पहले ही सख्त निर्देश दिए थे कि किसी भी हालत में नियमों का उल्लंघन न हो। इसके बावजूद पहले ही दिन यह घटना घटित हो गई, जिसके चलते तत्काल कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट