ताजा खबर

ईडी ने अनिल अंबानी ग्रुप की 7,500 करोड़ से ज़्यादा की संपत्तियां अटैच कीं
04-Nov-2025 10:56 AM
ईडी ने अनिल अंबानी ग्रुप की 7,500 करोड़ से ज़्यादा की संपत्तियां अटैच कीं

प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने रिलायंस अनिल अंबानी ग्रुप की 7 हज़ार 500 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्तियों को अटैच कर दिया है.

ईडी ने सोमवार को दो अलग-अलग बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.

पहले बयान के मुताबिक़, ईडी ने पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत रिलायंस अनिल अंबानी ग्रुप की 3,083 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 42 से ज़्यादा संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच कर दिया है.

ईडी ने बताया कि जिन संपत्तियों को अटैच किया गया है, उनमें रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की 30 संपत्तियां, आधार प्रॉपर्टी कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड की 5 संपत्तियां, मोहनबीर हाई-टेक बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड की 4 संपत्तियां शामिल हैं.

इसके अलावा गेम्सा इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, विहान43 रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड (पहले कुनजबिहारी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड) और कैंपियन प्रॉपर्टीज़ लिमिटेड की एक-एक संपत्ति को भी अटैच किया गया है.

इनमें पाली हिल स्थित आवास, नई दिल्ली के महाराजा रणजीत सिंह मार्ग पर स्थित रिलायंस सेंटर और दिल्ली, नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, मुंबई, पुणे, ठाणे, हैदराबाद, चेन्नई, कांचीपुरम और ईस्ट गोदावरी की अन्य संपत्तियां शामिल हैं.

ईडी ने कहा है कि यह अटैचमेंट्स आरकॉम के एसबीआई बैंक धोखाधड़ी केस और आरसीएफ़एल और आरएचएफ़एल के यस बैंक धोखाधड़ी मामलों से जुड़े हैं.

ईडी ने सोमवार शाम एक और बयान जारी कर बताया कि उसने नवी मुंबई (महाराष्ट्र) में स्थित धीरुभाई अंबानी नॉलेज सिटी (डीएकेसी) की 132 एकड़ से ज़्यादा ज़मीन को अटैच किया है.

बयान के मुताबिक़, इसकी क़ीमत 4,462 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई है और यह कार्रवाई रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड के बैंक धोखाधड़ी मामले से जुड़ी है.

इससे समूह की कुल अटैच की गई संपत्तियों का मूल्य अब बढ़कर 7 हज़ार 500 करोड़ रुपये से ज़्यादा हो गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट