ताजा खबर

18 साल से कम उम्र वाले नहीं कर पाएंगे स्मोकिंग, इस देश ने लगाई पाबंदी
04-Nov-2025 10:05 AM
18 साल से कम उम्र वाले नहीं कर पाएंगे स्मोकिंग, इस देश ने लगाई पाबंदी

मालदीव ने 1 जनवरी 2007 या उसके बाद जन्मे युवाओं के तम्बाकू सेवन पर रोक लगा दी है.

इस तरह देश पूरी तरह से जनरेशन-आधारित तम्बाकू प्रतिबंध लागू करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है.

द्वीप-समूह के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को घोषणा की कि अब नई पीढ़ी के लोग देश में तम्बाकू का इस्तेमाल, ख़रीद या बिक्री नहीं कर सकेंगे.

मंत्रालय ने कहा कि यह प्रतिबंध 'युवाओं को तम्बाकू से होने वाले नुक़सान से बचाने के लिए सरकार की मज़बूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है'.

तम्बाकू नियंत्रण बोर्ड के उपाध्यक्ष अहमद अफ़ाल ने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के कार्यक्रम न्यूज़आवर को बताया कि पिछले साल पूरे देश में वेपिंग बैन 'तम्बाकू-फ़्री नागरिकों की एक पीढ़ी' की दिशा में एक अहम क़दम था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट