ताजा खबर

मोबाइल,पर्स लूटने और बाइक चोरी करने वाले दो युवक गिरफ्तार
03-Nov-2025 10:22 PM
मोबाइल,पर्स  लूटने और बाइक चोरी करने वाले दो युवक गिरफ्तार

रायपुर, डोंगरगढ़ में एक दर्जन घटनाएं कर चुके थे 

रायपुर, 3 नवम्बर। पुलिस ने दो बाइक सवारों को आज गिरफ्तार किया। पुलिस का दावा है कि ये दोनों  झपट्टा मारकर राहगीरों से मोबाइल फोन एवं पर्स लूटते थे। इसके अलावा दोपहिया वाहन चोरी की लगभग एक दर्जन घटनाएं  कर चुके थे। ये सभी वारदात रायपुर के साथ  डोंगरगढ़ में की थी।दोनों पहले  भी चोरी के प्रकरणों में जेल जा चुके थे। इनसे चोरी की 03  दोपहिया वाहन, 03  मोबाईल फोन तथा 02 लेडिस पर्स जब्त किए गए हैं। पुलिस ने इनकी कुल कीमत  2 लाग रूपए आंकी है।*
 
पिछले दिनों लगातार हो रही वारदात को लेकर पुलिस ने विशेष टीम बनाई थी। जो पड़ताल कर रही थी।
इसी दौरान एक आरोपी के संबंध में जानकारी मिलने पर  कुंदरापारा गुढियारी रायपुर निवासी निरंजन बंजारे को पकड़कर पूछताछ करने पर उसने अपने साथी दुर्ग निवासी शंकर शेट्टी के साथ मिलकर कई घटनाओं को अंजाम देना बताया गया। पुलिस उसे भी पकड़ लाई।
 
पूछताछ में आरोपियों द्वारा रायपुर के अलग - अलग थाना क्षेत्रों में घुम - घुम कर चलती दोपहिया वाहन में सवार होकर राहगीरों का मोबाईल फोन एवं पर्स को झपट्टा मारकर चोरी करना स्वीकार करने के साथ ही रायपुर एवं डोंगरगढ़ से 03  दोपहिया चोरी करना बताया गया है।
 
 
आरोपी रायपुर के थाना न्यू राजेन्द्र नगर, आजाद चौक, गंज, देवेन्द्र नगर, मुजगहन, पंडरी एवं अन्य क्षेत्रों सहित डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव में झपट्टा मारकर मोबाईल फोन एवं पर्स चोरी तथा दोपहिया वाहन चोरी की लगभग एक दर्जन घटनाओं को अंजाम दिया।
 
 
गिरफ्तार आरोपी
 
01. निरंजन बंजारे पिता भागचंद बंजारे उम्र 22 वर्ष निवासी सिंधी किराना स्टोर के पास, कुंदरापारा, गुढ़ियारी, थाना गुढ़ियारी रायपुर।
 
02. शंकर शेट्टी पिता नगप्पा शेट्ठी उम्र 22 वर्ष निवासी गली नंबर 04, कृष्णा नगर, गुढ़ियारी थाना गुढ़ियारी रायपुर। हाल पता - भिलाई प्रोविज़न के सामने, 18 नम्बर गली कैम्प 01, भिलाई थाना छावनी । 

अन्य पोस्ट