ताजा खबर
मंत्री ने क्या कहा पढ़ें
रायपुर, 3 नवंबर। छत्तीसगढ़ दवा निगम ने आज एक और दवा को अमानक पाते हुए उपयोग पर रोक लगा दी है। इससे पहले पिछले चार-पांच दिन में दो और दवा पर रोक लगाई जा चुकी थी।
निगम के स्टोर आफिसर ने रायपुर , बलौदा बाजार के अस्पतालों , सीएमएचओ, बीएमएचओ से सभी दवाओं को स्टोर वापस भेजने का आदेश दिया है। हील्स लैब द्वारा जुलाई 24 में उत्पादित दवा मेटफार्मिन 500 , ग्लिमिओप्राइड 2एमजी अगले वर्ष जून 26 तक उपयोगी थी। इन 15 महीनों में न जाने कितने हजारों मरीजों ने इसका सेवन किया होगा। और उन्हें क्या और कैसे शारीरिक रिएक्शन से गुजरना पड़ा होगा। इसके बाद अब जाकर दवा निगम ने उपयोग पर रोक लगाई है।
इस रोक पर कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डा राकेश गुप्ता ने कहा कि दवा निगम पूरी तरह से दवा माफिया की गिरफ्त में है और चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल उसे बचाने में लगे हैं।
दवाओं की कई स्तर पर जांच कराने से अमानक होने की रिपोर्ट आ रही - मंत्री
प्रदेश में मिल रही अमानक दवाओं पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का कहना है कि कई स्तर पर जांच कराने से अमानक होने की रिपोर्ट आ रही है।
जायसवाल ने कहा कि सीजीएमएससी में बीते 5 वर्ष तक जंग लगा था। सभी चीजों को हमने ठीक किया है। हम कई स्तर पर दवाओं की जांच कराते हैं। हमारी सक्रियता है तब ही तो अमानक की रिपोर्ट आ रही है।


