ताजा खबर

सूर्य किरण एयर शो देखने सेंध जलाशय इन रास्तों से आएं -जाएं
03-Nov-2025 7:59 PM
सूर्य किरण एयर शो देखने सेंध जलाशय इन रास्तों से आएं -जाएं

यातायात पुलिस ने बनाया रूट एवं पार्किंग प्लान

रायपुर, 3 अक्टूबर। 5 नवंबर को सूर्य किरण एयर शो का कार्यक्रम सेंध जलाशय अटल नगर नया रायपुर में आयोजित किया गया है।  इसमें वीवीआईपी , वीआईपी सहित  हजारों की संख्या में आम नागरिक शामिल होंगे । यातायात पुलिस रायपुर ने कार्यक्रम स्थल पहुंचने और वापसी के लिए  अलग-अलग रूट एवं पार्किंग प्लान बनाया है। जो निम्नानुसार है:- 

01.अतिविशिष्ट एवं वीवीआईपी वाहन  पास व्यक्तियों के लिए मार्ग:- जैनम  तिराहा - विमानतल तिराहा से दाहिने मुड़कर - स्टेडियम तिराहा से बांए मुड़कर - पुराना मंदिर  हसौद मार्ग रेलवे अंडर ब्रिज तिराहा से दाहिने मुड़कर- सत्य साईं हॉस्पिटल के सामने से कार्यक्रम स्थल मंच के दोनों और अतिविशिष्ट व्यक्तियों का वाहन पार्किंग तथा वीवीआईपी पास धारी वाहनों का सत्य साईं हॉस्पिटल मैदान में अपना वाहन पर कर सकेंगे।

02.वीआईपी पास धारी वाहन के लिए मार्ग:- . 01 जैनम  तिराहा - विमानतल तिराहा से दाहिने मुड़कर - स्टेडियम तिराहा से बांए मुड़कर - पुराना मंदिर  हसौद मार्ग रेलवे अंडर ब्रिज तिराहा से दाहिने मुड़कर- मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन सेक्टर 1 के पास मैदान में वाहन पार्क कर कार्यक्रम स्थल  इसके अलावा  स्टेडियम तिराहा से दाहिने मुड़कर -  खूबचंद बघेल चौक -चंदूलाल चंद्राकार चौक से बाएं - मुड़कर - कोटराभाटा कबीर चौक से बांए मुड़कर -सेक्टर 12 -सेक्टर 9 -सेक्टर 4 - सत्य साईं अस्पताल तिराहा  होकर सेक्टर 1 रेलवे स्टेशन मैदान पार्किंग ।

दर्शकों के लिए मार्ग 
03.सेरीखेड़ी एवं माना विमानतल  की ओर से जाने वाले दर्शकों के लिए मार्ग:- 
माना विमानतल एवं सेरीखेड़ी ओवर ब्रिज की ओर से विमानतल तिराहा- स्टेडियम तिराहा से दाहिने मुड़कर -  खूबचंद बघेल चौक -चंदूलाल चंद्राकार चौक से बाएं - मुड़कर - कोटराभाटा कबीर चौक से बांए मुड़कर -सेक्टर 12 -सेक्टर 9 -सेक्टर 4 से दाहिने मुड़कर  अविनाश उपवन मैदान सेक्टर 10 में अपना  वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल। 
04.अभनपुर की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग:-  मोंटफोर्ट स्कूल तिराहा - ऊपरवारा चौक- सतनाम चौक - पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक - कबीर चौक चौक - सेक्टर 12- सेक्टर 9 /सेक्टर 4 से दाहिने मुड़कर- अविनाश उपवन सेक्टर 10 एवं ग्राम पलौद मैदान में वाहन पार्क कर कार्यक्रम स्थल पैदल प्रवेश ।

05.मंदिर हसौद एवं आरंग की ओर से जाने वाले वाहनों के लिए मार्ग:- नवागांव स्टेडियम टर्निंग से नवागांव रेलवे क्रॉसिंग - क्रिकेट स्टेडियम पानी टंकी तिराहा से बाएं मुड़कर परसदा  एवं कोसा मैदान में वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल।

06.नया रायपुर के सभी मार्गों में भारी वाहन रहेगा प्रतिबंध:-  5 नवंबर  को सुबह 7:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक सुरक्षा के दृष्टिकोण से नया रायपुर के समस्त मार्गों पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।


अन्य पोस्ट