ताजा खबर
बाइक से 10 किलो गांजा लेकर जा रहे 3 युवक गिरफ्तार
03-Nov-2025 7:54 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 3 अक्टूबर। तिल्दा नेवरा पुलिस ने कोहका आई टी आई रोड स्थित धान फड़ के पास तीन युवकों को 10 किलो से ज्यादा गांजे के साथ गिरफ्तार किया। इसे मोटरसाइकिल में लेकर जा रहे थे।
मुखबिर से मिली सूचना पर नेवरा पुलिस ने कोहका आई टी आई रोड स्थित धान फड़ के सामने आरोपियों को पकड़ने नाकेबंदी की थी ।इसी दौरान पल्सर मोटर सायकल में सवार 03 व्यक्तियों कोआता देखकर रोका। पूछताछ में उन्होंने व अपने नाम राजेश यादव 22 स्थायी पता तेजपुर थाना धरमजयगढ रायगढ़। हाल पता गोपाल नगर रामनगर गुढियारी , परमेश्वर सेन 34 निवासी रामनगर गोपाल नगर गुढ़ियारी, गौरा चौरा के पास हिरेन्द्र निषाद 41 निवासी कोहका कॉलेज के सामने थ तिल्दा नेवरा बताया।उनके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में अलग - अलग पैकेटों में गांजा मिला ।
जो कुल 10.629 किलोग्राम है । तीनों को गिरफ्तार कर पल्सर मोटर सायकल सी जी 04 एम.डी. 3452, 02 मोबाईल फोन कुल कीमत लगभग 2,10,000/- रूपये जप्त कर धारा 20बी नारकोटिक एक्ट दर्ज किया ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


