ताजा खबर

एसईसीएल की पारदर्शिता और तकनीकी नवाचारों की सीवीसी ने की सराहना
03-Nov-2025 5:06 PM
एसईसीएल की पारदर्शिता और तकनीकी नवाचारों की सीवीसी ने की सराहना

‘स्मार्ट विजिलेंस, सेफर माइन्स’ लेख में शामिल हुई एसईसीएल की पहल

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 3 नवंबर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने पारदर्शिता, जवाबदेही और सतर्क प्रशासन की दिशा में जो तकनीकी पहल की हैं, उन्हें केंद्रीय सतर्कता आयोग ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट- निवारक सतर्कता उपाय – 2025 में शामिल करते हुए सराहा है। सीवीसी ने एसईसीएल की इन पहलों को स्मार्ट विजिलेंस, सेफर माइंस शीर्षक वाले लेख में प्रकाशित किया है।

इस लेख में बताया गया है कि एसईसीएल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की मदद से सतर्कता, सुरक्षा और संचालन दक्षता को मजबूत करने में बड़ी प्रगति की है।
एसईसीएल के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी ) को इस दिशा में सबसे प्रभावी कदम बताया गया है। इसके तहत सीसीटीवी निगरानी, वाहन लोड मॉनिटरिंग, फायर और स्मोक डिटेक्शन तथा सुरक्षा उपकरण अनुपालन (पीपीई कंप्लायंस ) को एकीकृत किया गया है। एआई-आधारित विश्लेषण से किसी भी गड़बड़ी का तुरंत पता चल जाता है, जिससे त्वरित और निवारक कार्रवाई संभव हो पाती है।
सीवीसी की रिपोर्ट में  डिजिकोल का भी विशेष उल्लेख किया गया है, जो ड्रोन, आईओटी डिवाइस और एआई एनालिटिक्स के जरिए खान नियोजन, निगरानी और भूमि प्रबंधन में पारदर्शिता लाता है। इससे ईंधन की ट्रैकिंग, उपकरणों की कार्यक्षमता और खनन की वैज्ञानिकता में सुधार हुआ है।

इसी तरह आरएफआईडी आधारित डीडीयू ऑटोमेशन सिस्टम के जरिए ईंधन वितरण को पूरी तरह स्वचालित कर दिया गया है। अब केवल अधिकृत वाहन ही डीजल प्राप्त कर सकते हैं और हर लेन-देन का डिजिटल ऑडिट ट्रेल तैयार होता है, जिससे ईंधन चोरी और दुरुपयोग पर लगाम लगी है।
एसईसीएल की विजिलेंस और सिस्टम विभाग ने एआई-आधारित जटायु डैशबोर्ड तैयार किया है, जो सभी नियमों, दिशानिर्देशों और सर्कुलरों की जानकारी एक जगह देता है। इसमें मौजूद चैटबॉट तुरंत सत्यापित और नियम आधारित जानकारी प्रदान करता है, जिससे पारदर्शी और सही निर्णय लेने में मदद मिलती है।

सीवीसी ने कहा है कि एसईसीएल की ये पहलें तकनीक के माध्यम से नैतिकता, पारदर्शिता और दक्षता की संस्कृति को बढ़ावा देते हैं।  


अन्य पोस्ट