ताजा खबर

राज्योत्सव में गूंजा छत्तीसगढ़िया गौरव का स्वर
03-Nov-2025 4:57 PM
राज्योत्सव में गूंजा छत्तीसगढ़िया गौरव का स्वर

मुख्य अतिथि तोखन साहू ने कहा- हमारा प्रदेश आज आत्मनिर्भरता, न्याय व विकास का प्रतीक बन चुका

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 3 नवंबर। पुलिस परेड मैदान में रविवार शाम जिला स्तरीय राज्योत्सव का उद्घाटन छत्तीसगढ़ी परंपरा, लोकसंगीत और उत्सवधर्मिता के बीच हुआ। मुख्य अतिथि केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ आज आत्मनिर्भरता, सामाजिक न्याय और विकास का प्रतीक बन चुका है।

साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य निर्माण के 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने भूख, गरीबी और पिछड़ेपन को पीछे छोड़ नई पहचान बनाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त राशन पहुंचाया जा रहा है, जबकि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर प्रत्येक परिवार को 35 किलो चावल दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 29 लाख घर स्वीकृत किए जा चुके हैं।

साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपए की सहायता मिल रही है और धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। उज्ज्वला और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं ने गरीबों को आर्थिक और स्वास्थ्य सुरक्षा दी है। उन्होंने कहा कि आज किसानों के चेहरों पर मुस्कान और महिलाओं के स्वावलंबन में आत्मविश्वास हमारी नीतियों की सफलता का प्रमाण है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण केवल प्रशासनिक निर्णय नहीं, बल्कि जनभावनाओं और सपनों की पूर्ति था। उन्होंने कहा कि 25 वर्षों में राज्य ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार के क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति की है। हमने जो छत्तीसगढ़ विरासत में पाया था, वह संघर्षों से भरा था, लेकिन आज जो छत्तीसगढ़ हमने बनाया है, वह संभावनाओं और गर्व से भरा है।

राज्योत्सव स्थल पर शाम से ही लोगों की भीड़ उमड़ने लगी थी। स्कूली छात्रों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत, लोकनृत्य और पारंपरिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। डीएवी, पीएम स्कूल, कन्याशाला, बंगाली स्कूल, ड्रीमलैंड, देवकीनंदन और मोपका स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया।

प्रसिद्ध लोक कलाकार हिलेंद्र ठाकुर और लोकगायिका रेखा देवार ने छत्तीसगढ़ी गीतों से माहौल को लोकरंग में रंग दिया। नृत्यांगना आंचल पांडेय के शास्त्रीय कथक नृत्य और जी.जी.यू. उमंग बैंड की ऊर्जावान प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में इंडियन रोलर बैंड की आधुनिक संगीत धुनों पर पूरा मैदान झूम उठा।

कार्यक्रम में महापौर पूजा विधानी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश वाजपेयी, संभागायुक्त सुनील जैन, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट