ताजा खबर

पद्मभूषण तीजन बाई एम्स में भर्ती
03-Nov-2025 2:48 PM
पद्मभूषण तीजन बाई एम्स में भर्ती

छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 3 नवंबर।
प्रसिद्ध पंडवानी गायिका, पद्मभूषण तीजन बाई की आज अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें दोपहर रायपुर एम्स लाकर भर्ती किया गया। उनके साथ डा शिखर अग्रवाल और स्टाफ भी पहुंचा है। तीन दिन पहले  रायपुर आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर तीजन बाई से चर्चा की थी।


अन्य पोस्ट