ताजा खबर
राहुल को मछली पकड़ने गंगरेल बुलाया
छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 3 नवंबर । नक्सलियों के सरेंडर और अघोषित शांति वार्ता पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के आरोपो पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने पलटवार करते हुए कहा कि सरकार और नक्सलियों के बीच कोई गोपनीय वार्ता नहीं हुई है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस बताए कि उसकी सरकार में नक्सलवाद कैसे फैला? झीरम कांड के आरोपियों को कांग्रेस ने क्यों नहीं पकड़ा? कांग्रेस का नक्सलियों से संबंध रहा है।”
कांग्रेस में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में देरी पर भी विधायक चंद्राकर ने चुटकी ली। उन्होंने कहा, “कांग्रेस का हाईकमान इस समय बिहार में मछली पकड़ रहा है। जब फुर्सत होगी, तब जिलाध्यक्ष चुने जाएंगे। अगर जल्दी है तो गंगरेल में मछली पकड़ने आ जाएं।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस में चाहे कुछ भी हो जाए, केवल एक परिवार की ही चलती है माता, भाई और बहन के कहने पर ही पार्टी में फैसले होते हैं।


