ताजा खबर

दिल्ली और प्रयागराज उड़ानों में कटौती, बिलासपुर-जगदलपुर उड़ान भी बंद
03-Nov-2025 11:36 AM
दिल्ली और प्रयागराज उड़ानों में कटौती, बिलासपुर-जगदलपुर उड़ान भी बंद

हवाई सुविधा समिति ने जताई नाराजगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 3 नवंबर। एलायंस एयर द्वारा जारी नए विंटर शेड्यूल ने बिलासपुर के हवाई यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इसमें दिल्ली और प्रयागराज की उड़ानों में कमी कर दी गई है, जबकि बिलासपुर–जगदलपुर सेक्टर की उड़ान पूरी तरह बंद कर दी गई है। इसके बदले अब जबलपुर–जगदलपुर के बीच उड़ान बढ़ाई गई है। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने इस फैसले को गलत और अव्यावहारिक बताया है।

समिति ने बताया कि नए शेड्यूल के अनुसार बिलासपुर से दिल्ली के लिए अब सिर्फ मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को उड़ान उपलब्ध है। वहीं दिल्ली से बिलासपुर आने वाली फ्लाइट सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को है। बाकी चार दिन कोई भी उड़ान नहीं है। समिति ने कहा कि यदि तीन दिन उड़ान रखी गई है, तो उसे वैकल्पिक दिनों  में होना चाहिए ताकि यात्री एक दिन जाकर अगले दिन लौट सकें।

पहले बिलासपुर से प्रयागराज के लिए सप्ताह में चार दिन उड़ान चलती थी और इनमें 80 प्रतिशत सीटें भरी रहती थीं। लेकिन अब इन उड़ानों को घटाकर सिर्फ दो दिन कर दिया गया है। लगातार दो दिन उड़ान चलाने और पांच दिन बंद रखने का निर्णय यात्रियों के लिए बेहद असुविधाजनक बताया जा रहा है।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बिलासपुर-जगदलपुर उड़ान को बंद करने और उसकी जगह जबलपुर-जगदलपुर उड़ान बढ़ाने के निर्णय पर भी सवाल उठाए। समिति का कहना है कि बिलासपुर-जगदलपुर रूट पर नियमित यात्री मिल रहे थे, जबकि जबलपुर-जगदलपुर रूट पर यात्रा की कोई ठोस जरूरत नहीं है।

समिति ने मांग की है कि एलायंस एयर अपने विंटर शेड्यूल में तुरंत सुधार करे और उड़ानों की संख्या पूर्ववत करे। इधर, हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा-धरना रविवार को भी जारी रहा। धरने में रामशरण यादव, रवि बनर्जी, अनिल गुलहरे, अशोक भंडारी, केशव गोरख, नारद श्रीवास, मनोज तिवारी, गोपी राव, शेख अल्फाज, रशीद बख्श, समीर अहमद बबला, ओ.पी. यादव, दीपक कश्यप, प्रतीक तिवारी, मजहर खान, महेश दुबे, टाटा, आशुतोष शर्मा, देवेंद्र सिंह ठाकुर, बद्री प्रसाद केवट, परसराम केवट, साबर अली, अकील अली और सुदीप श्रीवास्तव समेत कई लोग शामिल हुए।


अन्य पोस्ट