ताजा खबर

तेलंगाना के रंगारेड्डी में बस-ट्रक की टक्कर, 19 लोगों की मौत
03-Nov-2025 11:22 AM
तेलंगाना के रंगारेड्डी में बस-ट्रक की टक्कर, 19 लोगों की मौत

तेलंगाना के रंगारेड्डी में बस और ट्रक की टक्कर में 19 लोगों की मौत हो गई है. साइबराबाद कमिश्नरेट के एक पुलिस अधिकारी ने बीबीसी से इन मौतों की पुष्टि की है.

यह हादसा सोमवार सुबह रंगारेड्डी के चेवेला पुलिस स्टेशन के खानापुर गेट के पास हुआ.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, तेलंगाना सरकार की ओर से संचालित टीजीएसआरटीसी बस और एक ट्रक की टक्कर हुई है.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया है.

तेलंगाना सीएमओ के मुताबिक़, उन्होंने अधिकारियों को ज़रूरी राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट