ताजा खबर

मगरलोड का राजाडेरा बांध फूटा, खेतों में सूखने रखी फसल बर्बाद
03-Nov-2025 11:20 AM
मगरलोड का राजाडेरा बांध फूटा, खेतों में सूखने रखी फसल बर्बाद

रायपुर, 3 नवंबर। धमतरी जिले में स्थित राजा डेरा बांध टूट गया है। मगरलोड स्थित इस  बांध के टूटने से 25% पानी बेकार बह गया है ‌ यह पानी आसपास के बड़े  इलाके के खेतों में घुस गया है। जहां किसानों ने धान की फसल सुखाने रखा था। राजस्व और जल संसाधन विभागों का दावा है कि उनकी टीमें नुकसान के सर्वे के लिए निकल गई है।

यह बांध 10 वर्ष पूर्व 15 करोड़ की लागत से बनाया गया था। आसपास के बेलरदोना, कोरगांव, शुक्लाभाठा, आमाचानी सहित 11 गांवों के 17 सौ हेक्टेयर रकबे में खेतों की सिंचाई के लिए इस बांध को बनाया गया ।

बता दें कि जलाशय का गेट निर्माण कार्य के कुछ ही वर्ष में क्षतिग्रस्त हो गया जिसे लीपा पोती कर सुधार किया गया था। जब से इस जलाशय का निर्माण हुआ है, तब से वहां से पानी का रिसाव हो रहा है। इस रिसाव को बंद करने शासन प्रशासन द्वारा करोड़ों रुपया खर्च किया गया लेकिन सुधार नहीं आ पाया।


अन्य पोस्ट