ताजा खबर

कचना में हत्या
03-Nov-2025 10:01 AM
कचना में हत्या

रायपुर, 3 नवंबर। राजधानी में एक दिन के अंतराल में लगातार दूसरी हत्या हो गई। दो दिन में दो हत्या और तीन घायल। कचना में बाइक में साथ न चलने से नाराज़ एक युवक ने दो सगे भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।


अन्य पोस्ट