ताजा खबर

बेमेतरा कलेक्टर पर अभद्रता का आरोप, नारेबाजी- हंगामा
03-Nov-2025 10:00 AM
बेमेतरा कलेक्टर पर अभद्रता का आरोप, नारेबाजी- हंगामा

भाजपा विधायक का समर्थकों संग राज्योत्सव कार्यक्रम बहिष्कार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
बेमेतरा/रायपुर, 3 नवंबर।
बेमेतरा में रविवार को राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान विवाद हो गया है। भाजपा के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर पर बदसलूकी का आरोप लगाते  नारेबाजी की, और कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया। 

भाजपा विधायक दीपेश साहू समेत अन्य भाजपा नेताओं ने कलेक्टर पर अभद्रता का आरोप लगाया है। यह विवाद सांसद विजय बघेल की मौजूदगी में हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कलेक्टर रणबीर शर्मा ने उन्हें अपमानित किया, जिससे वे कार्यक्रम स्थल से बहिर्गमन कर गए।


अन्य पोस्ट