ताजा खबर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वर्ल्ड चैंपियन बनने पर बीसीसीआई ने 51 करोड़ रुपये देने का फ़ैसला किया है. इसकी जानकारी बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने दी.
उन्होंने बताया कि आईसीसी ने वर्ल्ड कप की प्राइज़ मनी को 300 फ़ीसदी से अधिक तक बढ़ा दिया है.
देवजीत सैकिया ने बताया, "हमें आईसीसी के चेयरमैन जय शाह को शुक्रिया कहना चाहिए, क्योंकि वर्ल्ड कप से महज़ एक महीने पहले उन्होंने प्राइज़ मनी 3.88 मिलियन डॉलर से बढ़ाकर 14 मिलियन डॉलर (क़रीब 124 करोड़ रुपये) कर दिया. जो कि ओरिजिनल प्राइज़ मनी से 300 फ़ीसदी से भी अधिक है."
उन्होंने कहा, "महिला खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने इनाम के तौर पर 51 करोड़ रुपये देने का फ़ैसला किया है. ये पैसे सभी खिलाड़ियों, कोच, सेलेक्टर्स और सपोर्ट स्टाफ़ को दिए जाएंगे."
आईसीसी ने महिला वर्ल्ड कप की प्राइज़ मनी पहले 3.5 मिलियन डॉलर रखी थी, बाद में इसे बढ़ाकर 13.88 मिलियन डॉलर कर दिया गया.
आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक़, वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम यानी भारतीय टीम को 4.48 मिलियन डॉलर (क़रीब 40 करोड़ रुपये) और रनर-अप यानी दक्षिण अफ़्रीकी टीम को 2.24 मिलियन डॉलर (क़रीब 20 करोड़ रुपये) मिलेंगे.
रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए फ़ाइनल मुक़ाबले में भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को हराकर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है.(bbc.com/hindi)


