ताजा खबर
रायपुर, 3 नवंबर। शनिवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवीन भवन की लोकार्पण पट्टिका में नेता प्रतिपक्ष डा.चरणदास महंत का नाम न होने पर कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने सरकार और भाजपा को घेरा था। इस पर डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा कि नाम पट्टिका विधानसभा ने तय किया था। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष में कोई नाराज़गी नहीं है। स्पीकर रमन सिंह ने भी कहा कि इसे लेकर श्री महंत के मन में कोई नाराज़गी नहीं है। वे सुबह 9 बजे से पूरे कार्यक्रम तक साथ रहे। वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी कहा कि यह भाजपा का लोकतांत्रिक नहीं अलोकतांत्रिक चेहरा सामने आया है।
पूर्व विधायक उपाध्याय ने कल भूमिपूजन और उद्घाटन दोनों ही समारोह के नाम पट्टिकाओं के हवाले से कहा था कि भाजपा नेता दुर्भावना की राजनीति कर रहे हैं।
उपाध्याय का कहना है कि कांग्रेस सरकार में जब छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्माण के भूमि पूजन में तब के नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक का नाम, पट्टिका में अंकित था। लेकिन, लोकार्पण पट्टिका में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का नाम पट्टिका में अंकित नहीं किया गया। भाजपा की यह छोटी सोच है।


