ताजा खबर

बिलासपुर एयरपोर्ट पर पैकेज की घोषणा नहीं, संघर्ष समिति का रायपुर, दिल्ली में प्रदर्शन का ऐलान
02-Nov-2025 10:45 AM
बिलासपुर एयरपोर्ट पर पैकेज की घोषणा नहीं, संघर्ष समिति का रायपुर, दिल्ली में प्रदर्शन का ऐलान

प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ प्रवास पर रखी गई थी मांग  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 2 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए कोई पैकेज घोषित नहीं किया गया, जिससे हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने निराशा जाहिर की है। समिति ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बने 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं, लेकिन विकास अब भी रायपुर, दुर्ग और भिलाई तक सीमित है। 

बिलासपुर जैसे राज्य के दूसरे बड़े शहर को अब तक सर्वसुविधा युक्त एयरपोर्ट नहीं मिला है, जो विकास संतुलन पर सवाल उठाता है।

समिति ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए कोई घोषणा न किए जाने से वे निराश जरूर हैं, लेकिन उनका संघर्ष जारी रहेगा। समिति ने तय किया है कि आगामी विधानसभा सत्र के दौरान रायपुर में, और 2026 के लोकसभा बजट सत्र के समय दिल्ली में जाकर अपनी आवाज बुलंद की जाएगी। वहां संसद भवन के सामने प्रदर्शन कर बिलासपुर की हवाई मांग को मजबूती से उठाया जाएगा।

समिति ने कहा कि यह राज्य जनसंघर्ष से बना है, लेकिन अपने उद्देश्य से भटक गया है। पिछले 25 सालों में विकास रायपुर-दुर्ग-भिलाई तक सीमित रहा। अब अगले 25 साल बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर जैसे पिछड़े संभागों को समर्पित होने चाहिए, ताकि राज्य का हर क्षेत्र बराबर प्रगति कर सके।

समिति का महा धरना शनिवार और रविवार को भी जारी रहा। इस अवसर पर रवि बनर्जी, बद्री यादव, जसवीर सिंह चावला, केशव गोरख, शिरीष कश्यप, प्रेमदास मानिकपुरी, समीर अहमद, चित्रकांत श्रीवास, रशीद बख्श, अशोक भंडारी, हरप्रसाद केवट, संतोष पीपलवा, मजहर खान, साबर अली, मनोज तिवारी, शेख अल्फाज, अनुराग पांडे, प्रतीक तिवारी, रमाशंकर बघेल, अनिल गुलहरे और अखिल अली सहित अनेक नागरिक शामिल हुए।


अन्य पोस्ट