ताजा खबर

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन का झांसा देकर 30 लाख की ठगी
02-Nov-2025 10:43 AM
मेडिकल कॉलेज में एडमिशन का झांसा देकर 30 लाख की ठगी

सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर पुणे की फर्जी एजुकेशन कंसल्टेंसी ने फांसा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 2 नवंबर। नामी मेडिकल कॉलेज में सीधे एडमिशन दिलाने का लालच देकर एक व्यक्ति से 30 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। धोखाधड़ी सोशल मीडिया पर एक फर्जी एडमिशन विज्ञापन देकर किया गया। मामले में पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लाइन सिविल पुलिस के अनुसार, व्यापार विहार रोड के कारोबारी हेमंत मोदी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने सोशल मीडिया में एक नामी मेडिकल कॉलेज में सीधे एडमिशन का विज्ञापन देखा। जब उन्होंने दिए गए नंबर पर संपर्क किया, तो गौरव झा नाम के व्यक्ति ने उनसे बातचीत की और उनके बेटे अचिंत मोदी का एडमिशन कराने का भरोसा दिलाया।

कुछ दिन बाद गौरव झा अपने साथियों विनीत सिंह उर्फ सौम्य राज के साथ हेमंत मोदी के व्यापार विहार स्थित ऑफिस पहुंचा। उन्होंने खुद को पुणे स्थित एक एजुकेशन कंसल्टेंसी का प्रतिनिधि बताया और कहा कि वे बड़े कॉलेजों में एडमिशन दिलाने का काम करते हैं।

इसके बाद मोदी 5 जून 2025 को वडगांव शेरी, विमान नगर, पुणे स्थित उनके कथित कार्यालय पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात शिवम शर्मा उर्फ गोपी, कृष्णा और विनीत सिंह से हुई। आरोपियों ने उन्हें 100 प्रतिशत एडमिशन की गारंटी दी और 30 लाख रुपये डोनेशन व प्रक्रिया शुल्क के रूप में मांगे।

मोदी ने विश्वास कर ऑनलाइन माध्यम से अलग-अलग किश्तों में पूरी राशि उनके बताए खातों में ट्रांसफर कर दी। लेकिन इसके बाद एडमिशन का कोई ई-मेल या कॉल नहीं आया। जब उन्होंने दोबारा संपर्क करने की कोशिश की, तो सभी मोबाइल नंबर बंद मिले। तभी उन्हें समझ आया कि वे ठगी का शिकार हो चुके हैं।

पुलिस ने मोदी की शिकायत पर शिवम शर्मा, विनीत सिंह उर्फ सौम्य राज, गौरव झा, आर्यन अग्रवाल और विराज चोड़े के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4)(3)(5) के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की लोकेशन और बैंक ट्रांजेक्शन के आधार पर जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट