ताजा खबर

मंदिर दर्शन के लिए गए जीजा-साले शिवनाथ के तेज बहाव में बहे, शवों की तलाश
02-Nov-2025 10:41 AM
मंदिर दर्शन के लिए गए जीजा-साले शिवनाथ के तेज बहाव में बहे, शवों की तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 2 नवंबर। मंदिर दर्शन की खुशी कुछ ही घंटों में मातम में बदल गई, जब बिल्हा के दो युवक उड़गन डेम में डूब गए। बिल्हा निवासी संतोष कुमार (35) और उसका साला अनुज कुमार शनिवार दोपहर उड़गन मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। दर्शन के बाद दोनों ने पास बह रही शिवनाथ नदी के डेम में नहाने का फैसला किया, लेकिन यह नहाना उनके लिए आखिरी साबित हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संतोष सबसे पहले पानी में उतरा, लेकिन नदी के तेज बहाव में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गहराई में समा गया। उसे बचाने के लिए अनुज ने तुरंत पानी में छलांग लगाई, पर वह भी उसी भंवर में फंसकर बह गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत बिल्हा पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की टीम और स्थानीय गोताखोरों ने घंटों तक तलाश की, लेकिन शाम तक दोनों का कोई पता नहीं चल सका। डीएसपी बिल्हा डी.आर. टंडन ने बताया कि घटना की जानकारी भाटापारा पुलिस और उड़गन से आगे के थाना क्षेत्रों को भी दी गई है, क्योंकि संभव है कि तेज बहाव में शव काफी दूर तक बह गए हों। देर रात तक रेस्क्यू टीम नदी किनारे सर्च ऑपरेशन में जुटी रही। सुबह फिर तलाश शुरू की गई है।

दोनों की अचानक मौत की खबर मिलते ही उनके घरों में कोहराम मच गया और इलाके में शोक का माहौल बन गया है। 


अन्य पोस्ट