ताजा खबर
बिहार में दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने 'बाहुबली' नेता अनंत सिंह को गिरफ़्तार कर लिया है. इस मामले में दुलारचंद यादव के परिवार ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में दुलारचंद यादव के पोते ने आरोप लगाया कि प्रशासन 'एकतरफ़ा' काम कर रहा है.
उन्होंने कहा, "अभी एक अभियुक्त गिरफ़्तार हुए हैं, लेकिन कल वह प्रचार कर रहे थे. वह क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे. जब हम लोग एक्टिव हुए, प्रशासन पर दबाव डाले, तब जाकर एक्शन हुआ."
दुलारचंद यादव के पोते ने आरोप लगाया, "पटना के एसएसपी हमारे ख़िलाफ़ बयान दे रहे हैं."
उन्होंने कहा, "हमारी यही मांग है कि जो भी लोग इस घटना के लिए ज़िम्मेदार हैं, उनकी गिरफ़्तारी हो और उन्हें सज़ा मिले."
वहीं अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद मीडिया से बात करते हए पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा, "सोची समझी साजिश के तहत दुलारचंद की हत्या की गई है. मर्डर के समय अनंत सिंह भी मौके पर मौजूद थे. पुलिस हत्या में शामिल किसी शख़्स को नहीं छोड़ेगी."
1980 और 1990 के दशक के बाहुबली दुलारचंद यादव की 30 अक्तूबर की दोपहर मोकामा में हत्या कर दी गई थी.
उनकी हत्या का आरोप 'बाहुबली' नेता और जेडीयू के उम्मीदवार अनंत सिंह पर है. (bbc.com/hindi)


