ताजा खबर
-दिलीप कुमार शर्मा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता गौरव गोगोई पर पाकिस्तानी एजेंट होने का आरोप लगाया था. अब गौरव गोगोई ने इन आरोपों पर जवाब दिया है.
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने शनिवार को कहा कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक बार फिर दिखा दिया है कि वह राज्य के मुखिया के रूप में पद संभालने के लिए "अयोग्य" हैं.
दरअसल सीएम हिमंत सरमा ने शुक्रवार को कहा था, "गौरव गोगोई एक पाकिस्तानी एजेंट हैं."
उन्होंने दावा किया कि उनके पास सबूत मौजूद हैं. उन्होंने कहा, "उन्हें हमारे देश में विदेशी ताकतों के लिए स्थापित किया गया था. इस बात के उपयुक्त प्रमाण मेरे पास हैं."
मुख्यमंत्री सरमा ने यहां तक कहा कि गोगोई चाहें तो मेरे ख़िलाफ़ मानहानि का मुकदमा करें.
शनिवार को गौरव गोगोई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "कल जब समूचे असम के लोग जुबिन गर्ग के आख़िरी फ़िल्म 'रोई-रोई बिनाले' देख रहे थे, ऐसे वक्त में मुख्यमंत्री की टिप्पणियों से सत्ता खोने का उनका डर झलक रहा था. यह इस बात का एक और उदाहरण था कि असम के लोगों के लिए मुख्यमंत्री के रूप में वह क्यों योग्य नहीं हैं."
इससे पहले असम सरकार ने पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख के साथ गौरव गोगोई के कथित संबंधों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था.
असम पुलिस के सीआईडी विभाग में विशेष डीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने 10 सितंबर को असम के मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी.
लेकिन इस रिपोर्ट को न तो सार्वजनिक किया गया और न ही कार्रवाई के नाम पर किसी की भी गिरफ्तारी हुई. (bbc.com/hindi)


