ताजा खबर

बिहार चुनाव: चुनाव आयोग पर अब क्या बोले तेजस्वी
02-Nov-2025 9:37 AM
बिहार चुनाव: चुनाव आयोग पर अब क्या बोले तेजस्वी

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान हो रहे चुनाव प्रचार के बीच 10 हज़ार रुपये की रिश्वत बांटी जा रही है और चुनाव आयोग शांत है.

मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया, "क्या चुनाव आयोग का क़ानून सिर्फ विपक्ष के लोगों के लिए है, सत्ता पक्ष के लिए कोई क़ानून नहीं है. चुनाव आयोग लगातार ग़ायब है. 10-10 हजार रुपये चुनाव के बीच में बांटा जा रहा है, रिश्वत दी जा रही है. चुनाव आयोग कोई एक्शन नहीं ले रहा है."

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के गोपालगंज में कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने एक करोड़ से ज्यादा जीविका दीदी के खाते में 10-10 हज़ार रुपये ट्रांसफर किए हैं.

तेजस्वी यादव ने मोकामा में हुई दुलारचंद यादव की हत्या के मामले पर भी टिप्पणी की.

उन्होंने कहा, "हत्या हुई, नामजद एफ़आईआर भी हुई और किसी पर कार्रवाई नहीं हुई. कहां है चुनाव आयोग?"

दुलारचंद की हत्या मामले में घोसवरी थाने में अनंत सिंह सहित पांच पर नामज़द एफ़आईआर दर्ज हुई है. दुलारचंद जनसुराज के उम्मीदवार प्रियदर्शी पीयूष के प्रचार के लिए मोकामा गए थे.

1990 से सिर्फ़ एक विधानसभा काल यानी पांच साल को छोड़कर इस सीट पर बाहुबली अनंत सिंह के परिवार को कब्जा रहा है. अनंत सिंह जेडीयू से उम्मीदवार हैं.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट