ताजा खबर
ब्लू वाटर नाम के खदान में एक और युवक डूबा
02-Nov-2025 9:33 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 2 नवंबर। नवा रायपुर के खुड़िया स्थित ब्लू वाटर नाम के खदान में एक और युवक डूब गया। इससे पहले शुक्रवार को भी राजधानी के छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल के दो छात्र डूब गए थे। एसडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। स्कूली बच्चे अपने 6-7 दोस्तों के साथ नवा रायपुर घूमने गए थे। और खदान में नहाने उतरे थे। आसपास के ग्रामीणों ने मना भी किया था। पहले दिन से बचाव अभियान जारी है।
खदान करीब 300 गहरी है और उसकी सतह न होने से दिक्कत आ रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


