ताजा खबर

दिवंगत हवलदार की बेटी से सीएम साय ने की बात, ढांढस बंधाया
02-Nov-2025 9:31 AM
दिवंगत हवलदार की बेटी से सीएम साय ने की बात, ढांढस बंधाया

रायपुर, 2 नवंबर। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन में तैनात प्रधान आरक्षक की निधन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शोक व्यक्त किया।

स्वर्गीय प्रधान आरक्षण फुलजेन्स पन्ना की बेटी से मुख्यमंत्री साय ने फोन में बात की।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर संवेदना व्यक्त की । सीएम ने लिखा - 
आज नया रायपुर में वी.वी.आई.पी ड्यूटी के दौरान प्रधान आरक्षक फुलजेन्स पन्ना के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है।मैंने उनकी बिटिया अनामिका से दूरभाष पर बात कर सांत्वना व्यक्त की है। सरकार इस कठिन घड़ी में उनके परिवार के साथ है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे एवं परिजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें।ॐ शांति!


अन्य पोस्ट