ताजा खबर
राजनाथ सिंह ने आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक में क्या कुछ कहा?
01-Nov-2025 11:36 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को मलेशिया के कुआलालंपुर में 'आसियान डिफ़ेंस मिनिस्टर्स मीटिंग प्लस' में हिस्सा लिया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत, आसियान और प्लस देशों के साथ अपने रक्षा सहयोग को क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और विकास में योगदान के रूप में अपना रोल देखता है.
उन्होंने कहा, "भारत इस फ़्रेमवर्क में अपने रोल को एक साझेदारी और सहयोग की भावना से देखता है. हमारा दृष्टिकोण ट्रांजैक्शनल नहीं, बल्कि लॉन्ग टर्म और प्रिंसिपल ड्रिवेन है. हम मानते हैं कि हिंद-प्रशांत खुला, समावेशी और किसी प्रकार के दबाव से मुक्त होना चाहिए."
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत 'म्युचुअल एंड हॉलिस्टिक एडवांसमेंट फ़ॉर सिक्योरिटी एंड ग्रोथ अक्रॉस रीजन' यानी 'महासागर' की भावना के अनुरूप बातचीत, साझेदारी और सहयोग के लिए तैयार है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


