ताजा खबर
रायपुर, 1 नवंबर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने जून में हुई राज्य सेवा परीक्षा 2024 (मेंस) का परिणाम जारी कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कुल 3737 अभ्यर्थियों ने मेंस परीक्षा दी थी, जिसमें से 643 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए चयनित किया गया है। इंटरव्यू 10 नवंबर से शुरू होने की संभावना है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर देख सकते हैं।
राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा यानि मेंस एग्जाम 26, 27, 28 और 29 जून 2025 को आयोजित गई थी।
CGPSC 2024 परीक्षा के तहत डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, एक्साइज सब इंस्पेक्टर समेत 17 सेवाओं के 246 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें सबसे ज्यादा 90 पद एक्साइज सब इंस्पेक्टर के लिए हैं, जबकि डिप्टी कलेक्टर के 7 और डीएसपी के 21 पद शामिल हैं।छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के विज्ञापन क्रमांक 03/2024/परीक्षा/ दिनांक 26/11/2024, रोजगार और नियोजन में प्रकाशन दिनांक 04/12/2024 द्वारा छ. ग. शासन के अंतर्गत 17 विभिन्न विभागों के कुल 246 विज्ञापित पदों हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 26, 27, 28 एवं 29 जून 2025 को किया गया तथा परीक्षा परिणाम दिनांक 31.10.2025 को जारी किया गया है।
उक्त लिखित परीक्षा परिणाम वर्गवार/ उपवर्गवार न्यूनतम अर्हकारी अंक अर्जित करने वाले अभ्यर्थियों की उपलब्धता के आधार पर कुल 643 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु चिन्हांकित किया गया है। आयोग द्वारा चिन्हांकित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार दिनांक 10.11.2025 से 20.11.2025 तक आयोजित 25 से 2011-20 किया जाएगा।


